सरकारी गवाह ने दिया था भाजपा को चंदा | Kejriwal arrested

नमस्कार मैं रवीश कुमार केजरीवाल की गिरफ्तारी ने आम आदमी पार्टी को सड़क पर उतार दिया है वहीं विपक्ष एकजुट होकर आपके साथ आ गया है एक तरफ अभिषेक मनुज सिंघवी ने आज केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली और ईडी कोर्ट पहुंच गए जहां केजरीवाल को पेश किया जाना था फिर इसके बाद कई दलों के नेता चुनाव आयोग पहुंचे और एजेंसियों के इस्तेमाल से विपक्षी दलों के नेताओं की गिरफ्त को लेकर शिकायत की अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तीनों चुनाव आयुक्तों के सामने दलील रखी गई कि यह एक व्यक्ति या पार्टी का मामला
नहीं है इसका संबंध संविधान के मूल ढांचे से है अगर कोई भी संविधानिक संशोधन मूल ढांचे के विरुद्ध है तो संविधानिक संशोधन भी असंवैधानिक करार किया जा सकता है

 

 

सरकारी-गवाह-ने-दिया-था-भाजपा-को-चंदा-Kejriwal-arrested

अब इसको हमने कैसे पक्ष रखा जब आप इस प्रकार की चुनाव के लिए जो एक समतल जमीन आवश्यक है अति आवश्यक है अनिवार्य है समतल जमीन उस समतल जमीन को आप बदल देते हैं उसको समतल नहीं रहने देते हैं दुरुपयोग करके एजेंसी द्वारा तो उसका सीधा दुष्प्रभाव सीधा दुष्प्रभाव पड़ता है स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव पर फ्री एंड फेयर इलेक्शन उसका सीधा प्रभाव आगे पड़ता है गणतंत्र लोकतंत्र पर डेमोक्रेसी और स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव या लोकतंत्र गणतंत्र दोनों उच्चतम न्यायालय ने केशवानंद भारती के समय से कहा है बार-बार कहा है मूल ढांचे के एक अभिन्न अंग है तो जब आप समतल जमीन को बदल देते हैं नॉन समतल बना देते हैं दुरुपयोग करके एजेंसी का तो आप सीधा उस मूल ढांचे पर प्रहार कर रहे हैं

 

 

असंवैधानिक गैर कानूनी प्रहार यह एक मूल मुद्दा है और इसके लिए सबसे बड़ा पुलिसमैन इस समतल जमीन का संविधान ने बनाया है चुनाव आयोग को बनाया है सिर्फ कोई स्टैचूट कठित संस्था नहीं है यह संवैधानिक संस्था है तो हमने उनको उनके उत्तरदायित्व की याद दिलाई और कहा कि आप बेक होकर इस मामले में हस्तक्षेप करें क्या इस आधार पर चुनाव आयोग जांच एजेंसियों पर रोक लगा पाए कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस सीपीएम डीएमके एनसीपी समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आयोग के सामने अपना पक्ष रखा हमने आपको 21 मार्च के वीडियो में एक जानकारी दी थी 2019 में चुनाव आयोग ने राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे को पत्र लिखा कि हम आपको सलाह दे रहे हैं कि आपकी जो भी एजेंसियां हैं वह चुनाव के समय निष्पक्ष होनी चाहिए उन्हें भेदभाव नहीं करना चाहिए यह पत्र तब लिखा गया जब विपक्ष से जुड़े नेताओं के यहां छापे पड़ने लगे आचार संहिता लागू होने के बाद भी ऐसा हो रहा था

 

 

इसके जवाब में राजस्व विभाग ने यही कहा कि हमारी कार्रवाई निष्पक्ष ही होती है तब आयोग ने कहा इसकी जानकारी आप हमारे अफसरों को देते रहेंगे 21 मार्च के एपिसोड में हमसे गलती हो गई हमने कह दिया कि अजय भूषण पांडे ही चुनाव आयुक्त बने जो राजस्व सचिव थे जो गलत जानकारी थी इसके लिए हम खेद व्यक्त करते हैं अनुप पांडे चुनाव आयुक्त बनाए गए थे केजरीवाल गिरफ्तार हो चुके हैं चुनाव आयोग अब किस तरह से लेवल प्लेइंग फील्ड सुनिश्चित कर सकता है आगे ऐसी कार्रवाई ना हो इसकी व्यवस्था बना भी दे तो क्या केजरीवाल को राहत मिलेगी इस बारे में स्पष्टता नहीं है

 

 

आज राउज एवेन्यू में ईडी ने केजरीवाल के लिए 10 दिनों की रिमांड की मांग की ईडी के वकील एसवी राजू ने कहा कि हमें मनी ट्रेल को उजागर करने के लिए उनकी गिरफ्तारी जरूरी थी हिरासत में लेना जरूरी है पीएमएलए के तहत आरोपी होने के लिए जरूरी नहीं है कि मुख्य अपराध के तहत अपराध निर्धारित हो आपकारी नीति एक स्कैम है इसका इस्तेमाल केवल 2022 के गोवा चुनाव की फंडिंग के लिए हुआ है ईडी के वकील ने कहा कि किसी की गिरफ्तारी पर तय करने का अधिकार केवल जांच करने वाले अफसर का है इसे केजरीवाल के वकील नहीं तय कर सकते 16 मार्च को अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की  एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने बेल दी

 

 

ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ शिकायत भी की कि वे उसके समन की अवमानना कर रहे हैं इसके अगले दिन ईडी ने केजरीवाल को दो और समन भेज दिए आज कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने कहा कि जिस दिन बेल मिली उसी दिन ईडी इस मामले में जज जूरी और सजा देने वाली बन गई केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि एक मामले में एक से ज्यादा सरकारी नहीं हो सकता और ना दो सरकारी गवाहों के बयान का इस्तेमाल आरोपों के सत्यापन के लिए किया जा सकता है

 

 

एक और वकील विक्रम चौधरी ने कहा कि क्या आप लोकसभा चुनाव शुरू होने का इंतजार कर रहे थे कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे पहले क्यों नहीं किया कोर्ट में ईडी ने कहा कि शराब घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता अरविंद केजरीवाल है देखिए अभी तक केजरीवाल का नाम कहीं नहीं था अब उन्हें अचानक से मुख्य साजिशकर्ता बताया जाने लगा है उन्होंने ही साउथ ग्रुप को फायदा पहुंचाया है लेकिन हम आपको बता चुके हैं कि इसी साउथ ग्रुप के शरत रेड्डी गिरफ्तार हुए उनकी गिरफ्तारी के 5 दिनों के बाद उनकी कंपनी अरविंदो फार्मा ने 5 करोड़ का बॉन्ड खरीदा बीजेपी ने से भुनाया इस कंपनी ने बीजेपी को 34 करोड़ का चंदा दिया है यह सब मीडिया रिपोर्ट में छप चुका है हमने 22 मार्च के अपने वीडियो में इसके बारे में विस्तार से बताया है

 

 

अब यही शरत रेड्डी सरकारी गवाह हैं और उन्हीं की गवाही पर केजरीवाल की गिरफ्तारी की नौबत आई है और आज जब दिल्ली चीफ मिनिस्टर की गिरफ्तारी की बात हुई रिमांड की बात हुई तो कोर्ट के अंदर यह कहा गया उनके अप्रूवर का नाम लिया गया शरद चंद्र रेड्डी जो है और अगर हम इलेक्टोरल बंड में जो डटा निकला है उसको अगर हम देखेंगे तो शरत चंद्र रेड्डी जो है उनकी अरबिंदो फार्मा लिमिटेड करके कंपनी है और वो दिख रहा है उस पूरी सूचना जो बैठ के अब सारे जर्नलिस्ट जिसको देख रहे हैं के पा करोड़ रुपए उन्हो उनकी कंपनी ने चंद चंदे में दिए इलेक्टोरल बंड्स के थ्रू

 

 

पाच दिन बाद जब वो अरेस्ट हुए उसके और उसके बाद भाजपा को वो पैसे गए तो यह ऐसा नहीं है कि कहीं पर भी खरीद के उन्होंने दे दिए भाजपा को चंदा दिया उसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट में बेल जब उ ने अप्लाई करा बेल लेने के लिए मई 2023 में उनको बेल दे दी गई लेकिन इसमें जरूरी बात क्या है ईडी ने बेल को अपोज नहीं किया आप खुद सोचिए कितने केसेस है जिसमें ईडी बेल को अपोज नहीं करता है ईडी ने बेल को अपोज नहीं किया मेडिकल ग्राउंड्स पर बेल दी गई तो जो कंपनी चंदा दे रही है गिरफ्तारी के बाद बीजेपी को चंदा दे रही है

 

तब क्या यह सवाल नहीं उठेगा कि कंपनी दबाव में काम कर रही है पैसा भी दे रही है और सरकारी गवाह भी बन रही है चुनावी चंदे के बंड के मामले में कितने ही ऐसे उदाहरण आ चुके हैं कि छापा पढने के बाद चंदा दिया और चंदा देने के बाद ठेका मिला क्या ईडी को इन मामलों में मनी ट्रेल की जांच नहीं करनी चाहिए अपनी ऊर्जा वहां नहीं लगानी चाहिए अक्टूबर 2023 में ही समन भेजा जाता है

 

पहला समन अरविंद केजरीवाल जी को कि अरविंद केजरीवाल जी प्रथम दृष्टि प्राइमा फेसी य लग रहा है कि मनीष सोधिया भी इवॉल्वड है संजय सिंह भी इवॉल्वड है और कहीं ना कहीं जो स्टेटमेंट्स आ रहे हैं चाहे वह विजय नायजो कि कम्युनिकेशन हेड है आम आदमी पार्टी के और बाकी जो ठेकेदार जो अप्रूवर बने हैं उनके स्टेटमेंट से लग रहा है कि आप भी इसमें हिस्सेदार हैं तो आप आइए और हमारे सामने पेश होइए आपको यह हम लिबर्टी देते हैं आप अपने विषय को रखिए समन नंबर एक जब अक्टूबर 23 को आया तब से लेकर अब तक नौ समन आए आश्चर्य का विषय है

 

एक भी समन में अरविंद केजरीवाल नहीं जाते हैं केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अचानक गोदी मीडिया खोजी खबरें करने लगा है उसे पलपल की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिल रही है तो किसी को रिमांड की कॉपी एक्सक्लूसिव तौर पर मिल जा रही है जो गोदी मीडिया चुनावी चंद के इतने बड़े फ्रॉड को रिपोर्ट नहीं कर सका तरह-तरह की खबरें खोज नहीं सका वह केजरीवाल के मामले में ऐसी-ऐसी जानकारियां ला रहा है जैसे ईडी से भी ज्यादा ईडी का एक्सपर्ट गोदी मीडिया है हम आपको एक बात की याद दिलाना चाहते हैं कि नवंबर 2022 में दिल्ली हाई कोर्ट ने शराब नीत के मामले में सीबीआई और ईडी से कहा था कि इस जांच में उनके द्वारा जारी किए गए सभी बयान को कोर्ट के पास जमा करना होगा

 

 

जस्टिस यशवंत वर्मा की एकल पीठ ने यह आदेश विजय नायर की याचिका पर दिया था नायर आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी थे और उनका आरोप था कि एजेंसी द्वारा मीडिया में लीक की गई जानकारी उनके अधिकारों का हनन है कोर्ट ने उस मामले में कहा था कि एजेंसी को अधिकार है कि मीडिया में आधिकारिक जानकारी दे आधिकारिक हम देखना चाहते हैं कि क्या नल अपनी तरफ से कल्पना करके रिपोर्टिंग कर रहे हैं या तथ्य के आधार पर तो कोर्ट को देखना चाहिए कि केजरीवाल के केस में इसका पालन हो रहा है या नहीं आपका कार्यकर्ता बीजेपी के राजनीतिक हमले के साथ-साथ गोदी मीडिया के हमले से भी घिर गया है

 

 

आपकी तरफ से यह पोस्टर आज जारी किया गया इसमें लिखा है कायर तानाशाह से सच्चे देशभक्त नहीं डरते अंदर रहूं या बाहर मेरा जी जी वन देश को समर्पित आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के वक्त केजरीवाल के बयान को आम आदमी पार्टी ने तुरंत ही पोस्टर में बदलकर इस तरह जारी कर दिया मे जीवन देश के लिए है अंदर केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया पर घमासान शुरू हो गया है बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर तरह-तरह के अभियान लॉन्च कर दिए हैं फिल्मी गानों की धुनों पर केजरीवाल को भ्रष्ट लिखा जा रहा है बताया जा रहा है गाया जा रहा है तरह-तरह के कार्टून या हास्य वीडियो बनाए गए हैं जश्न सा माहौल बना दिया गया है बीजेपी इस बार एकदम पीछे नहीं है वह आगे
बढ़कर हमला कर रही है

 

 

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आज ट्वीट किया उन्होंने लिखा है कि आपके तीन बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदी जी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया सबको क्रश करने में लगे हैं यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहे हैं अंदर रहे या बाहर उनका जीवन देश को समर्पित है जनता जनार्दन है सब जानती है जय हिंद आम आदमी पार्टी ने गिरफ्तारी के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया था उसके संस्थापकों में से हैं और दोनों ही जेल में हैं ऐसा लगा था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी से पार्टी बिखर जाएगी और सदमे में आ जाएगी

 

 

केजरीवाल कोई मामूली लीडर नहीं है जिसको आप गिरफ्तार कर दोगे वह बैठ जाएगा केजरीवाल दुगनी ताकत से तुम्हारे पीछे आएगा और इस एक केजरीवाल से तो निपटने में तुम्हारे पसीने छूट गए अब क्या करोगे जब पूरे देश के पूरी दिल्ली के एक-एक परिवार में एक एक घर में केजरीवाल पैदा होगा एक-एक घर में केजरीवाल पैदा होगा केजरीवाल जी ने दिल्ली की जनता के लिए हर परिवार को सुखी बनाने के लिए खूब काम किए दिन रात काम किए एक-एक परिवार की खुशी की व्यवस्था करी उनके परिवार को खुश रखने के लिए अपना सब कुछ दाव पर न छावर कर दिया

 

 

आज ऐसी परिस्थिति में यह सारे परिवार दिल्ली की सारी जनता देश के सारी जनता केजरीवाल जी के साथ खड़े हैं और भारतीय जनता पार्टी को उनके तानाशाह का जवाब देने के लिए तैयार है चुनाव में पूरी ताकत से जनता इनको जवाब देगी मैं एक ही बात कहना चाहता हूं कि अन्याय चाहे कितना भी मजबूत दिखे उसका अंत सुनिश्चित है केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सुबह जब विधायकों ने परिवार से मिलने का प्रयास किया तो उन्हें रोका गया लेकिन जब शाम को अनुमति मिली तो आपके विधायक कार में बैठकर केजरीवाल के घर नहीं गए नहीं चलेगी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी बल्कि इसे भी मार्च में बदल दिया

 

 

और विधायक और कार्यकर्ता दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में मार्च करते हुए घर पहुंचे इसमें आम आदमी पार्टी के पार्षद भी शामिल थे सुबह कई आप नेताओं को हिरासत में लिए जाने की खबरें भी आई और काफी देर तक परिवार से लोगों को नहीं मिलने दिया गया पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी मुलाकात की मान ने कहा कि अघोषित आपातकाल है बजट सेशन नहीं होने दे रहे सुप्रीम कोर्ट में स्टालिन जी सुप्रीम कोर्ट में केरला के मुख्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल जी हर बात पर सुप्रीम कोर्ट में जाना पड़ रहा था

सुप्रीम कोर्ट के पाच जीरो के बेंच ने कहा सर्विसेस जो है वह अरविंद केजरीवाल जी के पास सरकार के पास रहनी चाहिए सुप्रीम कोर्ट का पाच जीरो का फैसला नहीं माना उसी दिन उसी दिन ऑर्डिनेंस जारी करके कहते नहीं अरविंद केजरीवाल को काम नहीं करने देंगे हम क्या हस्पताल बनाने वाला आज आज दिल्ली में अस्पताल बनाने वाला जिसने पूरे देश में हेल्थ क्रांति लेके आई पैरासिटामोल की छोटी सी टेबलेट से लेकर 40 50 लाख जो टेस्ट है फ्री है आप लोग भी जाते होंगे आपके रिश्तेदार भगवान ना करे कोई ऐसी बीमारी हो हस्पताल बनाने वाला जेल के अंदर सतेंद्र जैन दिल्ली में स्कूल बनाने वाला जिसने लाखों बच्चे गरीबों के बच्चे नीट एमबीबीएस आईआईटी में जाने योग्य कर दिए मनी सिसोदिया जेल के अंदर है

 

राज्यसभा में मोदी जी के खिलाफ उठके बोलने वाला संजय सिंह अंधर है अभी अरविंद केजरीवाल साहब को ले गए मतलब मुझे समझ नहीं आती कि देश में लोकतंत्र है कहां है टीवी पत्रकार कोई अगर ऐसी रिपोर्टिंग कर दे पत्रकार को पकड़ के लेकर जाते हैं कोई यूटर के बारे में कोई यट वाला कोई बोल दे कुछ उसके लिए कानून लेकर आए जी आपका कंटेंट जो है यह भड़काऊ है हेट स्पीच माना जाएगा इसको सबसे ज्यादा हेट स्पीच कौन देता है देश में सबसे ज्यादाहेट स्पीच बीजेपी वाले देते हैं गोली मारो यह आतंकवादी हैं इनको वोट दोगे तो आपके घरों में आएंगे मतलब यह यह हेट स्पीच तो यह है ना हम तो काम की राजनीति करते हैं हम नाम की राजनीति नहीं करते आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में भी कई जगहों पर प्रदर्शन किया है और दूसरे राज्यों में भी इस बार उसे विपक्ष का भी साथ मिल रहा है

 

 

[ratemypost]
Scroll to Top